कोंच। एनजीटी टीम के चेयरमैन ने मंगलवार को कोंच स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अभिलेख व्यवस्थित न मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधितों को फटकारते हुए हिसाब-किताब ठीक करने की हिदायत दी।
एनजीटी टीम के चेयरमैन डॉ. एसबीएस राठौर ने कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। गोवंश रजिस्टर, भूसा चारा, सुपुर्दगी, स्वास्थ्य आदि रजिस्टर के अभिलेखों में कमियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने गोशाला के रजिस्टर तत्काल व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। मृतक और बीमार मवेशियों का ठीक ठीक लेखा-जोखा नहीं मिलने पर भी संबंधितों को फटकारा। इस दौरान ईओ पवन किशोर मौर्या, नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, आरआई सुनील कुमार, राजा गुप्ता, भीमू आदि मौजूद रहे। ग्राम कौशलपुर, सुनायां, नरी, जमरोही कलां, पिंडारी आदि गांवों की गोशालाओं की हालत ठीक नहीं मिली। जमरोही कलां की गोशाला में घुटनों तक पानी भरा मिला जिसमें गोवंश खड़े थे। गोशाला का दशा देख टीम के चेयरमैन ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने खाते से जो भी पैसा फर्जी तरीके से निकाला गया उस पर भी कार्रवाई की बात कही। गोशाला के रजिस्टर में मेंटीनेंस भी ठीक ढंग से नहीं मिले। जिस पर ग्राम प्रधान राकेश कुमार व सचिव शिल्पी राजपूत को फटकारा। इस दौरान बीडीओ प्रतिभा शाल्या, एडीओ पंचायत नरेश दुबे, सचिव पवन तिवारी, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।