Trial run of metro train will be held on 30th September in a six kilometer stretch, preparations complete.

इंदौर मेट्रो ट्रेन
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


15 सितंबर को टला मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन अब 30 सितंबर को होगा। इसके लिए गांधी नगर स्टेशन पर एक समारोह भी आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। वे हरी झंडी देकर ट्रेन को रवाना करेंगे और मेट्रो ट्रेन गांधी नगर डिपो से लेकर स्टेशन तक छह किलोमीटर का चक्कर लगाएगी। ट्रायल रन की तैयारियां देखने बुधवार को मेट्रो ट्रेन कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह इंदौर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शाम चार बजे होगा।

सांसद शंकर लालवानी, एमडी सिंह ने डिपो के अलावा मेट्रो स्टेशन का अवलोकन किया। चार स्टेशनों का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। मेट्रो के सेफ्टी रन के दौरान कोच पहले स्टेशन तक का सफर तय कर चुके हैं। अब ट्रायल रन होगा। मेट्रो ट्रेन के सेफ्टी रन भी दस दिनों में 20 से ज्यादा बार लिए जा चुके हैं। फिलहाल ट्रायल रन यात्रियों के बगैर होगा। इंदौर में मेट्रो की यलो लाइन तैयार की गई है। कोच का रंग भी पीला और ग्रे रखा गया है। एक कोच में तीन सौ से ज्यादा सफर कर सकेंगे। 

अंडर ग्राउंड मेट्रो का काम भी होगा शुरू

एमडी मनीष सिंह ने बताया कि आचार संहिता लगने से पहले हम एमजी रोड पर अंडरग्राउंड मेट्रो के काम के टेंडर भी जारी कर देंग। जल्दी ही उसका काम भी शुरू होगा। नाथ मंदिर रोड से अंडरग्राउंड खुदाई कर मेट्रो के ट्रेक बनाए जाएंगे, जो रीगल, नगर निगम, मल्हारगंज होते हुए बड़ा गणपति तक पहुंचेंगे। सिंह ने बताया कि अगले साल गांधी नगर डिपो से लेकर रेडिसन तक 17 किलोमीटर लंबाई में ट्रायल रन होगा। वर्ष 2026 में मेट्रो का संचालन यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें