MP Election After getting ticket Kailash Vijvargiya took refuge in Mahakal says 100 leaders will work to make

विजयवर्गीय ने सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन कि
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा द्वारा बीते दिन सोमवार को जारी की गई विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद वह मंगलवार को सपरिवार बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन अभिषेक किया।

इस दौरान उनके साथ धर्मपत्नी और दोनों पुत्र कल्पेश और इंदौर से ही विधायक आकाश विजयवर्गीय भी साथ थे। बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन-अर्चन करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय नंदी हाल में पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी के कानों में अपनी मनोकामना कहीं। उसके बाद कुछ देर उन्होंने परिवार सहित नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान भी किया।

मीडिया से चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब भी किसी अच्छे काम की शुरुआत करता हूं, आशीर्वाद लेने बाबा महाकाल के पास जरूर आता हूं। पार्टी ने एक अलग जवाबदारी देने का निर्णय लिया है तो बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने आया हूं। बाबा महाकाल से की गई प्रार्थना के बारे में आपने कहा कि बाबा महाकाल हमें यश दे, कीर्ति दे और जनता की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें।

पत्रकारों ने जब उनसे विधानसभा चुनाव में पार्टी के वरिष्ठों को टिकट दिए जाने पर सवाल किया तो उनका कहना था कि यह तो पार्टी का निर्णय है। अब तक राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे थे, पार्टी ने निर्णय लिया कि प्रदेश को देखें तो प्रदेश में आ गए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 230 विधानसभा में सभी नेता मैदान में हैं और 100 नेता इन्हें जीतने का प्रयास करेंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें