Air Show Due to lack of birds at standard height Bhopal was chosen for air show force had done survey

एयर शो के लिए चुना भोपाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय वायु सेना अपनी 91वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर 30 सितंबर को भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर मल्टी-एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करेगी। यह जानकारी मंगलवार को भोपाल में आयोजित प्रेस वार्ता में एयरफोर्स के अधिकारी एयर मार्शल एके भारती और एयर वाइस मार्शल वीएस चौधरी ने दी।

उन्होंने बताया कि भोपाल में हमने सर्वे में पाया कि स्टैंडर्ड हाइट्स पर पक्षी कम हैं। इसलिए हमने शो के लिए भोपाल को चुना। इसके लिए हमने एक स्टडी की थी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल होंगे। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायु सेना प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी, वायु सेना प्रमुख, एयर मार्शल विभास पांडे एओसी-इन-सी, मुख्यालय रखरखाव कमान और अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं नागरिक गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। आमजन भी इस फ्लाईपास्ट को देख सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि महिला पायलट भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगी। 30 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर अब तक भोपाल पहुंच चुके हैं। इनमें 25 विमान राजाभोज एयरपोर्ट पर और बाकी तीन ईएमई सेंटर में खड़े किए गए हैं। आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से फाइटर प्लेन उड़ान भरकर भोपाल में आएंगे। कुछ प्लेन भोपाल एयरपोर्ट और हेलीकॉप्टर थ्री ईएमई सेंटर से भी उड़ान भरेंगे। इसके साथ ही शो के दौरान एयर फोर्स के जवान स्काई डाइविंग करते भी नजर आएंगे। स्कूली बच्चों के लिए एयरफोर्स की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। करीब एक हजार बच्चे इस फ्लाई पास्ट को देखेंगे। शो से पहले एयर फोर्स के म्यूजिक बैंड द्वारा भोपाल के विभिन्न स्थानों पर प्रस्तुति भी दी जा रही है। शो के लिए भोपाल एयरपोर्ट से रेगुलर फ्लाइट के समय में भी परिवर्तन किया गया है। 

ये विमान दिखाएंगे करतब 

फ्लाईपास्ट में लड़ाकू विमान एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक्स, हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17 वी5, चेतक, एएलएच और परिवहन विमान सी130 और आईएल 78 शामिल होंगे।सूर्य किरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीमें भी कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगी। इसकी फुलड्रेस रिहर्सल 28 सितम्बर को होगी।

विमानों ने अभ्यास कर की तैयारी

30 तारीख को होने वाले एयर शो से पहले मंगलवार को लड़ाकू विमानों ने अभ्यास कर शो की तैयारी की। विमानों ने राजाभोज एयरपोर्ट से उड़ान भरकर बड़ी झील के ऊपर करतब दिखाए। विमानों ने रनवे से टच एंड गो किया। आसमान में मंडराते विमानों को देखने के लिए  लोग घरों की छतों  पर जमा हुए और इस रोमांचित करने वाले नजारे को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *