स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम नाकाफी साबित, मरीजों की संख्या पहुंची 23
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को तीन और मरीजों की पुष्टि हुई है। यहां अब मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। उधर, स्वास्थ्य विभाग के सभी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं, एक ही माह में इन मरीजों ने संख्या ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।
जनपद में डेंगू बढ़ रहा है। सरकार ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन योजना के अलावा स्वच्छता पखवाड़ा भी संचालित किया जा रहा है। लेकिन, ग्रामीण इलाकों की गंदगी समाप्त नहीं हो रही है, जिसके चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
शुक्रवार को डेंगू के मरीजों की संख्या 20 पर पहुंच गई थी, अब तीन मरीजों की और पुष्टि हुई है, ऐसे में मरीजों की संख्या 23 हो गई है। यह सभी मरीज ग्रामीण इलाकों के बताए जा रहे हैं। इनमें एक मरीज रजवारा का है, एक मरीज तालबेहट क्षेत्र के ग्राम उदगुवां का है। वहीं एक मरीज बार क्षेत्र के ग्राम टोढ़ी का है। इन सभी मरीजों की पुष्टि झांसी मेडिकल कॉलेज में टेस्ट के दौरान हुई है।
शहरी क्षेत्र में नहीं हो रही फॉगिंग
शहरी क्षेत्र में वर्तमान में फॉगिंग नहीं कराई जा रही है, अक्तूबर माह में संचारी रोग दस्तक अभियान के तहत ही रोस्टर तैयार किया गया है। वर्तमान में फॉगिंग न होने के कारण लोगों को मच्छरों फैलने वाली बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक शहरी इलाके में चार मरीज डेंगू के निकल चुके हैं।
जिन ग्रामों में मरीज मिले हैं, उन ग्रामों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही उनके परिवार के लोगों की जांच भी कराई जा रही है। आसपास सफाई के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन सभी मरीजों की पुष्टि झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में हुई है। निजी चिकित्सालयों का डाटा नहीं है। -डॉ. मुकेश जौहरी, जिला मलेरिया अधिकारी।