संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Sun, 24 Sep 2023 11:57 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर के ड्यूटी पर नहीं होने पर नर्सों ने प्रसव कराया। वहीं डॉक्टर नहीं होने पर अस्पताल में प्रसव कराने के लिए पहुंची पांच गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी नहीं होने के कारण जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। ओपीडी हो अथवा इमरजेंसी लेकिन डॉक्टर अक्सर ही अस्पताल से नदारद रहते हैं। जिसका खामियाजा गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ता है। रविवार को अस्पताल के प्रसव कक्ष में गर्भवती महिलाओं की काफी भीड़ थी। लेकिन डॉक्टर की मौजूदगी नहीं होेने से नर्सों को ही प्रसव कराना पड़ा। वहीं घंटों इंतजार के बाद भी डाॅक्टर के नहीं आने पर प्रसव कराने के लिए आईं गर्भवती महिलाएं बिना प्रसव कराए ही लौट गईं। एडी हेल्थ डॉ. आरके सोनी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों को नियमिति ड्यूटी करने के आदेश दिए गए हैं। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच पर दोषी पाए जाने पर संबंधित पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।