जालौन। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने आईजीआरएस पोर्टल पर गांव में दो सफाई कर्मचारी नियुक्त होने के बाद भी लगभग एक माह से गांव में सफाई न होने की शिकायत की थी।शिकायत के बाद गांव में कुछ स्थानों पर सफाई कराई गई है। जबकि शिकायतकर्ता ने पूरे गांव में नियमित रूप से सफाई कराने की मांग की थी।
गांव में कुछ स्थानों पर सफाई होने से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है। इसके बाद भी एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार ने निस्तारण आख्या में लिख दिया कि शिकायतकर्ता द्वारा लिखित में अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी द्वारा गांव में सफाई कर दी गई है, मैं इनके कार्य से संतुष्ट हूं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह निस्तारण आख्या फर्जी है।
उन्होंने गांव में बने सार्वजनिक शौचालय में पानी का कनेक्शन न होने और आधा माह से अधिक समय से कनेक्शन कटे होने की शिकायत 13 सितंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। सार्वजनिक शौचालय का कनेक्शन अभी भी कटा है।
इसके बाद भी एडीओ पंचायत ने कार्यालय में बैठकर शिकायत का निराकरण कर दिया। शिकायतकर्ता ने डीएम से मामले की जांच कराने एवं फर्जी निस्तारण करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।