Amroha: Girlfriend refused marry because she was pregnant, Panchayat got marriage done immediately

डिडौली में करवाया गया निकाह
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


डिडौली के एक गांव के युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने पर शादी करने से इनकार कर दिया। लेकिन जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पंचायत के दबाव में प्रेमी को निकाह करना पड़ा। यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।

यहां रहने वाले युवक का प्रेम प्रसंग दो साल से गांव की युवती के साथ चल रहा है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर प्रेमी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। युवती ने शादी करने के लिए कहा तो प्रेमी ने इनकार कर दिया।

इतना ही नहीं उससे बात करना भी बंद कर दिया। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। शनिवार की शाम युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठ गई ।

इस दौरान पंचायत ने प्रेमी से निकाह करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद प्रेमी शादी करने के लिए तैयार हो गया। तुरंत ही पंचायत ने मौलाना को बुलाकर निकाह कर दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। निकाह होने की बात सामने आई है।

शादी के पांच साल बाद विवाहिता को दिया तीन तलाक

हसनपुर में दहेज में दो लाख नगद और कार की मांग करते हुए शादी के पांच साल बाद दो बच्चों की मां को तीन तलाक दे दिया। मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुरावली निवासी सना की शादी वर्ष 2018 में गांव के ही राशिद के साथ शादी हुई थी।

शादी के बाद दो बच्चे भी हुए। आरोप है कि दहेज में दो लाख नगद व कार की मांग को लेकर उत्पीड़न किया गया। पति पर सिगरेट से जलाने का भी आरोप है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ससुराल वालों ने मारपीट कर 17 सितंबर 2023 को दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया।

19 सितंबर को घर पर समझौता करने के उद्देश्य से गए। लेकिन यहां पर मारपीट की गई। जेठ ने बदतमीजी की और पति ने तीन तलाक दे दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति राशिद, फुरकान ससुर, रिहान जेठ, शगुफ्ता ननद निवासी बांसका कला, शबाना ननद निवासी बांसका कला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें