धौर्रा स्टेशन के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
जाखलौन (ललितपुर)। धौर्रा स्टेशन के समीप तीसरी रेलवे लाइन के कार्य में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली ऊपर से फिसलकर लाइन पर गिर गई। इससे चालक दब गया। आननफानन पटरी पर कार्य कर रहे मजदूरों ने उसे बाहर निकला। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेलवे स्टेशन धौर्रा से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर तीसरी लाइन का कार्य चल रहा है। ठेकेदार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को निर्माण सामग्री के कार्य पर लगाया था। पहाड़ी पर कार्य के दौरान बैक करते समय ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। इससे ट्रैक्टर करीब 10 मीटर की अधिक ऊंचाई से नीचे जा गिरा। ट्रैक्टर ग्राम बह्मोरी पठार के पप्पू यादव का बताया जा रहा है। इसको धौरा निवासी सत्यम यादव चला रहा था।
पहाड़ी के ऊपर से गिरने के कारण ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर नीचे दब गया, लाइन पर कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने ड्राइवर को आनन फानन ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। देर शाम तक चालक बेहोशी की हालत में था।
दिल्ली से भोपाल तक तीसरी लाइन डाली जा रही है। जाखलाैन से झांसी तक इस लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है। जाखलौन से धौर्रा होते हुए बीना तक लाइन का कार्य प्रगति पर है। इसी कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है।
ठेकेदार ने निर्माण सामग्री को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को किराये पर लगाया था। ट्रैक्टर को बैक करते समय हादसा हुआ है, चालक बेहोश बताया जा रहा है। ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हुआ है। रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
– मनोज कुमार, पीआरओ, डीआरएम, झांसी