अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। दीपावली से डेढ़ महीने पहले ही ट्रेनों में सीटें फुल होने लगी हैं। सबसे ज्यादा मारामारी पूर्वांचल और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में मची हुई है। वेटिंग लिस्ट लंबी होने के बाद भी लोग टिकट बुक करा रहे हैं।
आमतौर पर सभी दिवाली का त्योहार पूरे परिवार के साथ मनाते हैं। बाहर रह रहे लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में सीट को लेकर अभी से मारामारी शुरू हो गई है। नौ नवंबर को दीपावली से पहले दिल्ली की ओर जाने वाली 12649 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस, 12621 तमिलनाडु एक्सप्रेस व 12627 कर्नाटका एक्सप्रेस में वेटिंग आने लगी है। जबकि, 20805 एपी एक्सप्रेस में 10 से 13 नवंबर तक नो रूम की स्थिति बन गई है। वहीं, पूर्वांचल की ओर जाने वाली 12592 गोरखपुर एक्सप्रेस दीपावली से एक दिन पहले नो रूम हो गई है। जबकि, 11123 बरौनी मेल की वेटिंग 200 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस व 15066 पनवेल एक्सप्रेस में वेटिंग पर टिकट मिल रहा है। इसके अलावा अन्य ट्रेनों में भी सीटें तेजी से भर रहीं हैं।