– सड़कों के नवीनीकरण और पैच मरम्मत का काम होगा
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। शहर भर की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा। कई जगहों पर नई सड़कें भी बनाई जाएंगी। नगर निगम द्वारा करीब ढाई करोड़ से सड़कों का नवीनीकरण और मरम्मत का काम कराया जाएगा। बारिश के चलते शहर भर की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। फिल्टर क्रॉसिंग से दतिया गेट मार्ग, मछली मंडी चौराहा से शिवाजी नगर, बड़ाबाजार तिराहा से बड़ागांव गेट अंदर, हंसारी में ललितपुर हाइवे से पुलिस चौकी, वीरांगना नगर, नंदनपुरा में आरोग्य सदन से फौजी तिराहा, लक्ष्मीबाई पार्क में गेट नंबर से तीन तक, हीरापुर में लालू के चौराहा से पोस्ट ऑफिस आदि मार्ग शामिल हैं। इसके मद्देनजर शासन ने सभी जनपदों की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए निर्देश दिए हैं। ऐसे में नगर निगम ने सड़कों के नवीनीकरण और पैच मरम्मत के काम के लिए निविदा निकाल दी हैं। 15.33 किलोमीटर का पैच मरम्मत का कार्य 60.06 लाख की लागत से कराया जाएगा। जबकि, 1.91 करोड़ से 7.81 किलोमीटर की सड़क नवीनीकरण का काम होगा। नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि विभिन्न वार्डों में ये कार्य कराने के लिए 29 सितंबर से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।