अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। आरबीआई के निर्देश पर पिछले चार महीनों के दरम्यान जिले में तीन अरब 54 करोड़ के दो हजार के नोट बैंकों में जमा किए जा चुके हैं। यह नोट जमा करने के लिए अब लोगों के पास 30 सितंबर तक का ही मौका है। इसके बाद ये कागज के टुकड़ों में तब्दील होकर रह जाएंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अचानक फैसला लेेते हुए लोगों से दो हजार के नोट बैंकों से बदलने या जमा करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए 21 मई से लेकर 30 सितंबर तक का मौका दिया गया था। आरबीआई के निर्देशों के बाद शुरुआत से ही बैंकों में नोट बदलवाने वालों की भीड़ जमा होने लगी थी। एक माह के भीतर ही जिले में एक अरब से अधिक की नकदी बैंकों के खजानों में पहुंच गई थी। अब तक झांसी के बैंकों में दो हजार के पंद्रह लाख 77 हजार नोट जमा किए जा चुके हैं, जिनका मूल्य तीन अरब 54 करोड़ रुपये है। 30 सिंतबर के बाद इन नोटों का क्या होगा, इस संबंध में आरबीआई की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि तय अवधि के पास लोगों के पास बचे यह नोट कागज के टुकड़ों में तब्दील होकर रह जाएंगे।
लोगों के पास 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में बदलने या जमा करने का 30 सितंबर तक का ही मौका है। इसके बाद यह नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। – अजय कुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक