संवाद न्यूज एजेंसी
माधौगढ़। भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि नौ साल के कार्यकाल में डबल इंजन की सरकार ने जो कार्य किया है । पिछली सरकारों ने 70 वर्षों में नहीं कर पाया।पिछली सरकारों ने विकास कराने की जगह सिर्फ जन्मदिन के नाम पर लाखों रुपये की माला पहनाई जाने के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम में लाखों रुपये पानी की तरह बहाए जाते थे।
वह रविवार को महक पैलेस के सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर बूथ स्तर को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सरकार सेवा पखवाड़ा मना रही है। जिसमें सभी पदाधिकारी तन मन के साथ सहयोग करें।
विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने रोटी, कपड़ा,मकान तक रोजगार तक दिया है। यही नहीं कोरोनाकाल में दो-दो बार राशन का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गरीब योजना मरीजों का इलाज कराया गया।
कहा कि 2045 तक विकसित देशों में गिना जाएगा। मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान ने कहा कि प्रदेश में गुंडा माफिया प्रदेश छोड़ गए है। महिलाएं अपने आपकों सुरक्षित महसूस कर रही है। इस दौरान ज्योतिष सिंह, अजयराज सिंह, विनय प्रताप सिंह, राघवेंद्र व्यास, राजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र भदौरिया, कोमल सिंह, गुडडू डिकौली आदि मौजूद रहे।