फोटो-7-ग्राम पनयारा में जल जीवन मिशन के निर्माण का निरीक्षण करते डीएम राजेश कुमार पांडेय।
ग्राम पनयारा में जल जीवन अभियान के तहत बन रहे सीडब्लूआर टैंक की कार्य प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी
कोंच। जल जीवन मिशन के तहत पनयारा गांव में निर्माणाधीन सीडब्ल्यूआर टैंक की कार्य प्रगति का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने काम की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए एफआईआर की चेतावनी निर्माण करा रही कंपनी को दी।
विकास खंड कोंच के ग्राम पनयारा में जल जीवन मिशन के तहत एक लाख लीटर क्षमता वाला सीडब्लूआर टैंक बनाया जा रहा है जिसके कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। धीमी गति से चल रहे कार्य में डीएम को केवल छह कर्मचारी ही काम करते हुए मिले। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने कहा निर्माण कार्य मे तेजी लाएं आदमी बढ़ाकर तीन टीमें लगाएं।
उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते में कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो संबंधित कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि हैदराबाद की जीबीपीआर कंपनी यहां निर्माण कार्य करा रही है। कंपनी के मैनेजर डीके राय और जेई वीरेंद्र सिंह को डीएम ने फटकार लगाई। उन्होंने एसडीएम कोंच को साप्ताहिक रूप से निरीक्षण के लिए भी कहा है। एक्सईएन अंचल गुप्ता, जेई हिमांशु शेखर आदि मौजूद रहे। इसके बाद ग्राम विरगुवां के टैंक का भी निरीक्षण किया।