अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sun, 24 Sep 2023 12:44 AM IST

Only 36 days of study took place, university announced the exam schedule.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में महज 36 दिन ही पढ़ाई हुई है। परास्नातक प्रथम वर्ष में तो अभी तक प्रवेश भी नहीं हुए हैं, लेकिन इस बीच विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पढ़ाई के बीच परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने से परीक्षार्थी चिंतित नजर आ रहे हैं।

राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया खत्म हुए कुछ ही समय बीता है। पीसी बागला डिग्री कॉलेज में पांच अगस्त से कक्षाएं शुरू हुई हैं। इस बीच अवकाश भी पड़े। इस हिसाब से अब तक करीब 36 दिन ही पढ़ाई हुई हैं। इस बीच विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार नवंबर माह से विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होनी है।

इससे विद्यार्थियों को झटका लगा है। विद्यार्थियों का कहना है कि अभी उनका कोर्स शुरू ही हुआ है। इस बीच परीक्षा की खबर से वह मानसिक दबाव महसूस कर रहे हैं। वहीं डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित होने में काफी देरी हुई है। इससे परास्नातक प्रथम वर्ष में तो अभी प्रवेश भी नहीं हुए हैं।

अभी कक्षा शुरू ही हुई है। इस बीच परीक्षा की खबर विचलित कर रही है। अभी कुछ पढ़ाई भी नहीं हुई है। – नरेश कुमार, छात्र पीसी बागला कॉलेज

कक्षा शुरू हुए महज एक महीना हुआ है। इस बीच परीक्षा की खबर से चिंता बढ़ गई है। अब परीक्षा के लिए काफी तैयारी करनी पड़ेगी। – सत्यजीत, छात्र, पीसी बागला कॉलेज

विश्वविद्यालय ने परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके पीछे तर्क यह है कि सत्र लेट नहीं होना चाहिए। दूसरी तरफ परीक्षा की तारीख पता चलने से विद्यार्थी तैयारी की तरफ भी ध्यान देंगे। – डॉ. महावीर सिंह छोंकर, प्राचार्य, पीसी बागला कॉलेजहाथरस।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें