
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ललितपुर में बिरधा ब्लॉक क्षेत्र के बंट गांव में रविवार को डायरिया फैलने से करीब 30 लोग चपेट में आ गए। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और मरीजों की जांच कर दवा दी। टीम ने गंभीर 3 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गांव में दोपहर बाद कुछ बच्चों को उल्टी दस्त शुरू हो गए जिस पर परिजनों ने दवा दी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शाम तक करीब 20लोग उल्टी दस्त के चपेट में आ गए।
सूचना पर सीएमओ ने बिरधा सीएचसी से टीम को गांव भेजा।टीम ने गंभीर तीन मरीज अजय 15, श्रष्टि 6,बेनीबाई 40 को जिला अस्पताल भेज दिया।गांव में अन्य लोगों को दबा दी जा रही है। सीएमओ डॉक्टर इम्तियाज मोहम्मद ने बताया की सूचना पर टीम को भेजा गया है। दो बच्चों सहित तीन लोग जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए है।अन्य को दवा दी जा रही है।