Ujjain Radha Ashtami festival celebrated with great pomp in ISKCON after Mangal Aarti in the morning

इस्कॅान में धूमधाम से मना राधा अष्टमी महोत्सव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में स्थित इस्कॉन मंदिर में आज सुबह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर राधा रानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह भगवान की मंगल आरती, दर्शन आरती हुई और उसके बाद महाभिषेक कर महाआरती और महाभोग लगाया गया। राधाष्टमी के इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। जो इस उत्सव के साक्षी बने। आज इस्कॉन में जय श्री राधे कृष्ण की गूंज से पूरे मंदिर परिसर को गुंजायमान हो गया। 

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा रानी का अर्भिभाव दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान इस्कान मंदिर में महारानी राधा रानी का उत्सव मनाया गया। इस्कान मंदिर के राघव पंडित दास ने बताया कि आज इस्कॉन मंदिर मे राधा अष्टमी की धूम रही। जिसमें अलसुबह 4.30 बजे मंगल आरती, दर्शन आरती का आयोजन हुआ। जिसके बाद महाअभिषेक और महाआरती भी की गई। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णाभावना मृत संघ इस्कॉन के द्वारा किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे, जिन्होंने मंगल आरती से लेकर मंदिर में हुए हर मनोरथ का लाभ लिया। 

इस दौरान भक्तों ने वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन और राधाष्टकम का गायन भी किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *