Magalganj toll plaza will start soon on Delhi Lucknow highway

टोल प्लाजा।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


एक महीने बाद लखनऊ का सफर और महंगा हो जाएगा। लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज में भी टोल प्लाजा बनकर तैयार है। दरें तय होने के बाद वहां भी टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। बरेली से लखनऊ की दूरी 256 किलोमीटर है। इतनी दूरी में अभी तीन जगह टोल देना पड़ता है। अगले माह से चार जगह टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा।

बरेली से लखनऊ तक हो जाएंगे चार टोल 

बरेली से सीतापुर होते हुए लखनऊ तक पहुंचने के लिए अभी तीन टोल प्लाजा पार करने पड़ते हैं। सीतापुर से लखनऊ के बीच खैराबाद और इंटौजा में टोल प्लाजा पहले से ही हैं। अप्रैल में फरीदपुर टोल प्लाजा भी शुरू हो गया। इसके अलावा लखीमपुर में मैगलगंज टोल प्लाजा भी बनकर तैयार हो गया है। यहां भी जल्द टोल वसूली शुरू हो जाएगी। 

जेब पर पड़ेगा 130 रुपये का अतिरिक्त बोझ

नेशनल हाईवे पर रोज औसतन 18 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्रक्रिया पूरी कराने के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय को पत्रावली भेज दी है। टोल वसूली का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। दरें तय नहीं हुईं हैं लेकिन मार्ग की लंबाई को देखते हुए एक बार में करीब 130 रुपये का बोझ जेब पर पड़ेगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें