Women girls children safety Helpline Number Police Mobile App

कार्यक्रम के दौरान पोस्टर भी वितरित किए गए।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


महिला अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम चल रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर एवं अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे ने इसके लिए स्वयं सिद्धा अभियान शुरू किया है। इसके अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकार, उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं उनकी सुरक्षा हेतु जानकारी दी जाती है। इसी उद्देश्य से सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा ) अपूर्वा किलेदार, टीम के साथ आईटीआई महिला कॉलेज में पहुंची।

सहायक पुलिस आयुक्त एवं टीम ने  छात्राओं को महिला अपराधों एवं उनकी सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रावधानों आदि के बारे में जागरूक किया। उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही किसी विकट परिस्थिति में वह अपनी सुरक्षा किस प्रकार करें इसको लेकर एक्सपर्टस द्वारा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के विभिन्न तरीके भी बताए गए।

याद रखें जरूरी नंबर Helpline Number

महिला हेल्पलाइन 1090

पुलिस हेल्पलाइन 100/112

साइबर हेल्पलाइन 1930

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098

राष्ट्रीय महिला आयोग नंबर 7827170170

मोबाइल में रखें यह दो ऐप

1. पुलिस मोबाइल ऐप

2. सिटीजन कॉप ऐप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें