अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बंदियों के भागने के समय झांसी रेलवे स्टेशन पर तीन सवारी रेल गाड़ियां खड़ी हुईं थीं। आशंका जताई जा रही है कि स्टेशन की ओर भागने वाला बदमाश ट्रेन में सवार होकर ही फरार हुआ है। उसकी तलाश के लिए जीआरपी पुलिस ने भी कई स्टेशनों पर तलाशी अभियान चलाया लेकिन, उसे कामयाबी नहीं मिली। उधर, बदमाशों के फरार होने के तीन दिन बाद भी बंदियों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
19 सितंबर की दोपहर रेलवे कोर्ट में पेशी के बाद बंदी वाहन से बृजेंद्र उर्फ हजरत (27) पुत्र राजेंद्र निवासी करेरा शिवपुरी, गया प्रसाद उर्फ गुड्डा (23) पुत्र कल्लू निवासी सागर एवं शैलेंद्र (20) पुत्र मनीराम निवासी रेशम मिल पुरानी लाइन ग्वालियर पुलिस के चंगुल से निकल भागे थे। इसमें से बृजेंद्र और गया प्रसाद एक साथ प्रेमनगर की ओर भागे जबकि शैलेंद्र स्टेशन के अंदर भाग गया। उस समय स्टेशन पर कोयंबटूर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस एवं कर्नाटका-संपर्क क्रांति प्लेटफार्म पर खड़ी थी।
इनसेट
आगरा मंडल की टीम को भी लगाया गया
डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने स्टेशन परिसर से फरार हुए तीनों बदमाशों की तलाश के लिए एसपी जीआरपी (आगरा मंडल) आदित्य लांग्हे से भी सर्विलांस टीम गठित करके को कहा है। डीआईजी ने शुक्रवार को बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसएसपी राजेश एस और एसपी जीआरपी आदित्य लांग्हे को निर्देश दिए। डीआईजी ने आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भी कांबिंग अभियान चलाने को कहा है।