Ujjain News Akash Srivastava of Birth-Death Branch suspended for misuse of digital signature

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा के सहायक वर्ग-3 आकाश श्रीवास्तव द्वारा शाखा प्रभारी की अनुपस्थिति में डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग कर आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन में बालिका के नाम को चढ़ाते हुए जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने पर निलंबित किया गया है। साथ ही गोंदिया ट्रेचिंग ग्राउण्ड अटैच किया गया है।

बताया जाता है कि संज्ञान में आया कि श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी अधिकारी (जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा) की अनुपस्थिति में दिनांक 24/8/2023 को कम्प्यूटर ऑपरेटर से बिना प्रभारी अधिकारी की अनुशंसा के प्रभारी अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग कर आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन में बालिका के नाम को चढ़ाते हुए जन्म प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया।

निगम आयुक्त ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आकाश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निगम के समस्त कर्मचारियों को यह संदेश दिया है कि वह नियमों और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रत्येक कार्य सुनिश्चित करें। नियम विरुद्ध किए जाने वाले किसी भी कार्य को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें