Ujjain: Sensation due to the death of four people of the same family, Dead body of one found hanged

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में गुरुवार सुबह जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जानकी नगर में उस समय सनसनी मच गई, जब एक ही परिवार के चार लोगों का शव एक कमरे से मिला। यहां पुरुष का शव जहां फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, तो वहीं पत्नी और बेटे-बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था। क्षेत्र के लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी जीवाजीगंज थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी।

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जानकी नगर क्षेत्र में रहने वाले मनोज धोबी,  उनकी पत्नी ममता, बेटे लकी और बेटी ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।  पूरे घटनाक्रम की जानकारी सुबह 10:30 बजे उस समय लगी जब मनोज से मिलने के लिए उनका एक परिचित गोलू घर पर आया था। उस समय काफी देर तक घर का दरवाजा बजाने पर जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो गोलू ने समीप ही रहने वाले जितेंद्र सोलंकी को बुलाया और दरवाजा नहीं खुलने की जानकारी दी। जितेंद्र सोलंकी और मकान मालिक आसाराम ने जब दरवाजे को खोलकर अंदर देखा तो सभी दंग रह गए। क्योंकि मनोज का शव जहां फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, वहीं उसकी पत्नी ममता और बेटे-बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था। शर्मा ने बताया कि इस मामले में एफएसएल टीम जांच करने में जुटी हुई है। वैसे प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है  जिसके बारे में खोजबीन की जा रही है।

प्रेम विवाह की बात भी आई सामने

बताया जाता है कि मनोज ने कुछ वर्ष पहले ही ममता से शादी की थी, जो कि पहले से शादीशुदा थी। ममता मनोज के पहले भी एक अन्य व्यक्ति से शादी कर चुकी है और जिन दो बच्चों की आज मौत हुई है वह दोनों बच्चे ममता के पहले पति के थे। इस आत्मघाती मामले में मनोज पर कर्ज होने की बात तो सामने आ रही है लेकिन आत्महत्या के पीछे इस प्रेम विवाह से संबंधित मामला के होने की भी बात कही जा रही है।

फूल सामग्री और खिलौने बेचने का काम करता था मनोज

बताया जा रहा है कि मनोज गढ़कालिका माता मंदिर के बाहर फूल सामग्री और खिलौने बेचने का काम करता था। लगभग तीन महीने पहले ही वह जानकी नगर में रहने आया था इसके पहले उसका निवास जयसिंहपुरा क्षेत्र में था।

एक ने लगाई फांसी तीन ने खाया जहर

मनोज ने फांसी लगाकर अपनी जान दी, जबकि पत्नी ममता, पुत्र लकी और बेटी ने जहर खाकर जान दी। इस पूरे मामले में एफ एस एल टीम अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए भी जांच करने में जुटी हुई है, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि आत्मघाती कदम उठाने का कारण क्या है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *