NCB caught international drugs racket

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में ड्रग्स की समस्या तेजी से बढ़ रही है। पुलिस और प्रशासन भी ड्रग्स के मामलों को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में इस बार इंदौर के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी कामयाबी मिली है। देश के अलग-अलग 6 राज्यों के 7 शहरों में ब्यूरो ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया था। ब्यूरो इस अभियान को बीते छह दिनों से चला रहा था। ब्यूरो ने कार्रवाई में 130 किग्रा गांजा जब्त किया गया है और तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं। ये तीनों आरोपी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेशऔर राजस्थान के रहने वाले हैं। 

कमिश्नर जता चुके चिंता

हाल ही में पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने भी अमर उजाला से बातचीत में इस बात पर चिंता जताई थी कि शहर में तेजी से बढ़ते हुए ड्रग्स के मामले सबसे अधिक चिंता का विषय हैं। उन्होंने बताया था कि ड्रग्स के मामले में पुलिस अधिकांशतः खुफिया इनपुट्स पर निर्भर रहती है। इन मामलों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कई स्तर पर काम कर रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *