
कलिया देह महल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन जिले में एक ऐसी विधानसभा है, जहां लगभग 46 वर्षों में अब तक मतदाताओं ने छह बार भारतीय जनता पार्टी तो चार बार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को अपना जनसेवक चुना है, लेकिन इन वर्षों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि मतदाताओं ने किसी निर्दलीय प्रत्याशी पर भरोसा जताकर उसे क्षेत्र से विधानसभा में पहुंचाया हो। हम बात कर रहे हैं घटिया विधानसभा क्षेत्र की जो कि 215 क्रमांक पर आती है। यह सीट अनूसुचित जाति के लिए आरक्षित है। इस विधानसभा को वैसे तो भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन 25 वर्षों पूर्व जब क्षेत्र से कांग्रेस ने रामलाल मालवीय को अपना उम्मीदवार बनाया तो लगभग तीन विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई और वर्तमान में भी रामलाल मालवीय ही कांग्रेस पार्टी की ओर से घटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इस विधानसभा को लेकर यदि 21 जुलाई 2023 तक प्रशासनिक आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलेगा कि यहां कुल 279 पोलिंग बूथ है। जहां के कुल मतदाता 2,18,313 हैं। इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 1,11,403 व महिला मतदाताओं की संख्या 1,06,905 है, व थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या कुल पांच है। जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो इस विधानसभा में बलाई समाज, रविदास समाज, आंजना समाज, गुर्जर, बंजारा और राजपूत समाज के मतदाताओं की अधिकता के कारण यह समाज चुनाव में निर्णायक की भूमिका निभाते हैं।
यह है विधानसभा की पहचान
घटिया विधानसभा की बात की जाए तो यह क्षेत्र धार्मिक स्थलों से जुड़ा हुआ है, जिसकी परिसीमा कई विधानसभाओं से जुड़ी हुई है। क्षेत्र में कालियादेह महल, गंभीर डेम, लव खेड़ी सरकार मंदिर के साथ ही कई ऐसे क्षेत्र हैं जो कि लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं। बताया जाता है कि क्षेत्रफल की दृष्टि से यह विधानसभा प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा कहलाती है, क्योंकि इस विधानसभा के अंतर्गत कुल 315 गांव आते हैं। राजनैतिक विश्लेषक बताते हैं कि घटिया विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र है जो कि घटिया जनपद के साथ उज्जैन जनपद और खाचरोद जनपद बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उज्जैन की जनपद में घटिया विधानसभा के लगभग आधा दर्जन से अधिक वोट हैं। यही स्थिति खाचरोद की भी है जिसमें घटिया जनपद के सदस्यों की वोटिंग को अहम माना जाता है।
कई विधानसभाओं से संबंध रखती है घटिया विधानसभा
इस विधानसभा में इंदिरा नगर क्षेत्र के आगे मंगलनाथ मार्ग जहां उज्जैन उत्तर की परिसीमा से जुड़ा हुआ है, तो वहीं दक्षिण विधानसभा के चिंतामन मार्ग से जुड़े कई गांव घटिया विधानसभा से लगे हुए हैं। यही नहीं नईखेड़ी से जुड़ा क्षेत्र जहां सांवेर विधानसभा के अंतर्गत आता है, तो वहीं नरवर के पास का कुछ क्षेत्र देवास विधानसभा को भी छूता है। इन सबके साथ ही नागदा क्षेत्र की विधानसभा का कुछ अंश घटिया में क्षेत्रफल के आधार पर दिखाई देता है तो वहीं बड़नगर मार्ग पर भी इस विधानसभा का फैलाव नजर आता है।