Brutal murder of a villager by crushing his head with a stone in Lalitpur

ग्रामीण की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम सीरोंन कलां निवासी कमल सिंह (45) पुत्र रामसिंह की सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई। उसका शव बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में एक मकान में बंद कमरे के अंदर पड़ा मिला। 

घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। परिजनों ने कुछ लोगों पर पार्टी के बहाने बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मालूम हो कि कमल सिंह ने बुधवार की रात को शहर के मोहल्ला नई बस्ती में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे अपने पुत्र और पुत्री को फोन कर जान को खतरा बताया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो खोजबीन शुरू की गई। पुलिस को कमल सिंह का मोबाइल फोन टूटी हुई अवस्था में ब्याना नाला पुल पर पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस कमल सिंह की खोजबीन में जुट गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *