
महिला के साथ रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किराये का मकान दिलाने के बहाने पहचान बनाकर आरटीओ एजेंट ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरटीओ एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। जिसे मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि टिफिन सेंटर चलाने वाली 30 वर्षीय महिला को किराये का मकान दिलाने के बहाने आरटीओ एजेंट लक्ष्मण मीणा ने पहचान बना ली थी, कुछ दिन पहले महिला को वह नागझिरी क्षेत्र की एक कालोनी में नया मकान दिखाने के लिये लाया और दुष्कर्म किया, उसने महिला को धमकाया भी। बीती रात महिला थाने पहुंची और अपने साथ हुई घटना बताई। मामला जांच में लेकर महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। रात में ही आरटीओ एजेंट को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार महिला का पति शहर से बाहर नौकरी करता है, वह सात साल के पुत्र के साथ किराये से रहती है।