
भोपाल में सड़क हादसे में मृत आयुष सक्सेना
– फोटो : amar ujala
विस्तार
राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में प्रशासनिक अकादमी के सामने बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक सेवानिवृत्त अधिकारी के बेटे की मौत हो गई। सोमवार को बेटे की मोत हुई और सोमवार को उसकी मां का जन्मदिन था। मां के जन्मदिन के बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों को भरोसा नहीं हो रहा कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। हादसे में मृतक युवक का एक दोस्त गंभीर रूप से घायल है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हबीबगंज पुलिस के अनुसार आयुष सक्सेना पुत्र विवेक सक्सेना (30) चूनाभट्टी में परिवार के साथ रहता था। आयुष के पिता विवेक सक्सेना खाद्य विभाग से सहायक संचालक के पद से इसी वर्ष मार्च माह में सेवानिवृत्त हुए हैं।
10 बजे दोस्त के साथ निकला था, सुबह मौत की सूचना
पुलिस के अनुसार आयुष सक्सेना का दोस्त आयुष तिवारी रात दस बजे कार लेकर उसे बुलाने पहुंचा था। दोनों युवक कार से निकले, लेकिन कहां गए थे, परिजनों को कुछ पता नहीं। देर रात तक आयुष सक्सेना घर नहीं लौटा। रात ढाई बजे से उसका फोन भी बंद हो गया। सुबह आयुष तिवारी के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी कि दोनों युवकों का एक्सीडेंट हो गया है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि आयुष सक्सेना की मौत हो चुकी है।
टेढ़ा पड़ गया बिजली का खंभा
कार कितनी तेज रफ्तार रही होगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शाहपुरा झील के सामने युवकों की अल्टो कार जिस बिजली के खंभे से टकराई है, वह टेढ़ा पड़ गया है। कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
मां के जन्मदिन के दिन मौत, फोन-चेन गायब
आयुष सक्सेना के पिता विवेक सक्सेना ने मीडिया को बताया कि रात में हादसे के बाद कोई सूचना नहीं दी गई। सोमवार को उसकी मां दीपाली सक्सेना का जन्मदिन है। वह बहन के साथ मिलकर मां के जन्मदिन की तैयारी कर रहा था। आयुष का फोन भी नहीं मिलाऔर उसका पर्स भी नहीं मिला। इसके साथ ही उसके गले से सोने की चेन भी गायब है।
तीन माह पहले नौकरी छोड़कर आया था
आयुष के पिता ने बताया कि वह जयपुर में एक कंपनी में नौकरी करता था। बेटी की शादी के बाद हम पति-पत्नी अकेले थे। सेवानिवृत्त होने के बाद मिले पैसे से भोपाल में बेटे को व्यवसाय कराना चाह रहे थे, इसीलिए तीन माह पहले उसकी नौकरी छुड़वाकर भोपाल बुलाया था।
अधिकारी बोले- कार की तरफ्तार तेज थी
हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने कहा कि कार की हालत देखकर लग रहा है, रफ्तार तेज थी। पुलिस को अस्पताल से मर्ग की सूचना मिली थी। यह एक्सीडेंट रात करीब ढाई बजे हुआ है। इसके पहले चंद कदम दूरी पर 20 मिनट पहले एक अन्य कार डिवाइडर से टकराई थी, जिससे उसका एक पहिया निकल गया था।