मेडिकल टेस्ट में झूठा निकला मामला, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर खेलते वक्त निजी अंग में चोट लगने की बात सामने आई
दवा न कराने पर बेटी के पिता ने भाई के दोनों बेटों के खिलाफ पुलिस से कर दी शिकायत
अब परिवार में हो रहा राजीनामा, थाना बार के एक गांव का है मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बदल रहे समाज में पारिवारिक रिश्तों का खून किस कदर पानी हो गया है, इसका एक उदाहरण जनपद के एक गांव में सामने आया। यहां इलाज के चंद रुपयों के लिए एक भाई ने दूसरे भाई के अबोध बेटों पर अपनी अबोध बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया।
जबकि बेटी की उम्र पांच साल और उसके दोनों चचेरे भाइयों की उम्र छह-सात साल की है। लेकिन, इस मामले का झूठ उस वक्त सामने आ गया जब वारदात सुनकर तुरंत दौड़ी पुलिस ने बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया। जांच में पता लगा कि बच्ची के निजी अंग में चोट असल में खेलने के दौरान लगी है। पुलिस ने सारा मामला परिवारों के सामने रखा तो पूरा सच सामने आ गया। अब इस मामले में परिवार में राजीनामा हो रहा है।
थाना बार के अंतर्गत एक ग्राम निवासी पांच साल की बच्ची सोमवार की दोपहर को अपने छह व सात साल के दो चचेरे भाइयों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर खेल रही थी। इसी दौरान उसके निजी अंग में चोट लग गई और खून निकलने लगा।
बच्ची जब रोते हुए घर पहुंची तो उसके पिता ने दोनों बालकों के पिता अपने भाई से बेटी की दवा कराने को कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इस पर दोनों में बहस भी हुई। इसके बाद बच्ची का पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और डायल-112 पर बेटी से छह-सात वर्षीय लड़कों द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी।
इतना बड़ा मामला सामने आते ही पुलिस तुरंत दौड़ पड़ी। बच्ची को जिला महिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने लड़की का इलाज किया और निजी अंग में लगी चोट की जांच करते हुए उसका मेडिकल परीक्षण किया। जांच में खेलने के दौरान चोट लगना पाया गया। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक भी देर रात जिला महिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने चिकित्सकों ने बच्ची की हालत और मामले की पूरी जानकारी ली।
उधर, साथ अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी बच्ची के गांव पहुंच गए और लोगों से घटना को लेकर जानकारी ली। हालांकि जांच और मेडिकल में घटना सत्य न पाए जाने और रंजिशन शिकायत करने की बात सामने आ जाने पर थाना बार पुलिस ने राहत की सांस ली। सूत्रों के अनुसार अब दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो रहा है।
थाना बार के अंतर्गत एक ग्राम में ट्रैक्टर-ट्रॉली में खेलते समय पांच वर्षीय लड़की को चोट लग गई थी। दवा न कराने पर लड़की के पिता ने लड़की के ही चचेरे छह-सात वर्षीय दो भाइयों पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे। जिला महिला अस्पताल में लड़की का इलाज और मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें लगाए गए आरोप झूठे निकले। जांच में खेलने के दौरान चोट लगना पाया। मैं अस्पताल गया था और एएसपी व सीआे ने लड़की के गांव जाकर जांच की थी। इसमें भी खेलने के दौरान चोट लगने की बात बताई गई।
-मुहम्मद मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक