थानाध्यक्ष नाराहट को किया लाइन हाजिर
आईजीआरएस के शिकायत पत्रों में बरत रहे थे लापरवाही
ललितपुर। आईजीआरएस के शिकायत पत्रों में लापरवाही बरतते हुए समय से निस्तारण करने पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने थानाध्यक्ष नाराहट दिलीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजकिशोर मिश्रा व सिपाही अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना नाराहट क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने एक प्रार्थना पत्र आईजीआरएस के माध्यम से दिया था। लेकिन उपनिरीक्षक और सिपाही के द्वारा प्रार्थना पत्र का ठीक से निस्तारण नहीं किया। करीब दस दिन तक प्रार्थना पत्र को अपने पास रखे रहे।
ऐसे में आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में रुचि न लेने वाले उपनिरीक्षक राजकिशोर और सिपाही अजय कुमार को निलंबित किया गया। जबकि लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्यवाही को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।