अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मनरेगा की मदद से 75 ग्राम पंचायतों में उचित दर की राशन की दुकानें खोली जाएंगी। इनके संचालन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मनरेगा अफसरों के मुताबिक अधिकांश स्थानों पर निर्माण कार्य आरंभ करा दिया गया है। जल्द ही इसका निर्माण पूरा करा लिया जाएगा।
प्रत्येक ब्लॉक में अधिकांश जगहों पर उचित दर की दुकानें गांव के भीतर हैं। इस वजह से लाभार्थियों को वहां तक जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसको देखते हुए सभी आठ ब्लॉक में 75 नई उचित दर की दुकानें गांव से बाहर बनवाई जा रही हैं। इनको मनरेगा की मदद से बनवाया जा रहा है। इनमें से प्रत्येक दुकान की लागत 9.75 लाख रुपये तय की गई है। इनके संचालन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी। मनरेगा उपायुक्त शिखर श्रीवास्तव के मुताबिक बबीना में 7, बड़ागांव में 8, बामौर में 10, बंगरा में 9, चिरगांव में 7, गुरसराय में 14, मऊरानीपुर में 8 एवं मोंठ में 12 दुकानें बनाई जा रही हैं। इनमें बामौर, चिरगांव और मऊरानीपुर में कुछ दुकानों में काम अभी शुरू नहीं हुआ जबकि अन्य स्थानों पर आरंभ हो गया। उपायुक्त के मुताबिक जल्द ही इनका निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।