संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। मंगलवार सुबह तकरीबन ग्यारह बजे जिला अस्पताल की बिजली चली गई। जनरेटर में डीजल न होने के चलते करीब दो घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही। इससे जहां मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं। पर्चे बनना बंद हो गए, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड तक थम गए।

झांसी ललितपुर राजमार्ग का निर्माण कार्य शुरू होते ही जिला अस्पताल को निर्बाध बिजली आपूर्ति की डाली गई लाइन को काट दिया गया था। सालों बीत जाने के बाद भी दोबारा लाइन नहीं डल सकी। इसके चलते बिजली गुल हाेने पर जनरेटर चलाकर अस्पताल में बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन मंगलवार को जैसे ही अस्पताल में मरीजों का जमावड़ा शुरू हुआ तो वैसे ही अस्पताल की बिजली गुल हो गई। बिजली जाते पर्चा काउंटर और डॉक्टरों के चैंबरों के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वहीं कई डॉक्टर भी अपने चैंबर छोड़ कर चले गए। बिजली जाने की शिकायत अस्पताल के अधिकारियों की गई तो अस्पताल के अधिकारियों ने तुरंत ही जनरेटर चलाने के आदेश दिए लेकिन अस्पताल में लगे चारों जनरेटर डीजल नहीं होने कारण स्टार्ट ही नहीं हुए। दो घंटे बाद लाइट आने पर मरीजों के पर्चे बने। लेकिन तब तक अस्पताल में इलाज करने के लिए आए मरीज बिना इलाज के ही लौट गए।

वर्जन….

अस्पताल की बिजली और जनरेटरों के रखरखाव की जिम्मेदारी इलेक्टि्रशियन को सौंपी गई है। लेकिन इलेक्टि्रशियन बिना सूचना दिए ही छुट्टी पर चला गया। समय पर जनरेटर नहीं चलने के कारण अस्पताल की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इलेक्टि्रशियन का एक माह का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डॉ. प्रमोद कटियार, सीएमएस जिला अस्पताल

फोटो….

– भाई को दिखाने आए हैं लेकिन अस्पताल में बिजली नहीं होने के कारण पर्चा नहीं बना है। रोबिन, तालपुरा

– बिजली नहीं होने के कारण पर्चा काउंटर पर काफी भीड़ जमा है। उमस और गर्मी से मरीज और तीमारदार बेहाल हैं। रवि, सुभाष गंज

– पैर में चोट होने के कारण डॉक्टर ने एक्सरे कराने की सलाह दी है। दो घंटे बीत जाने के बाद भी एक्सरे नही हुआ। भगवती, नई बस्ती

– बेटी का अल्ट्रासाउंड करने आए हैं, सुबह दस बजे से लाइन में लगे हैं। लेकिन अब लाइट ही नहीं आ रही है। नीतू, नई बस्ती

डॉक्टरों को टालने पड़े मरीजों के ऑपरेशन

जिला अस्पताल में मंगलवार को तकरीबन सात ऑपरेशन होने थे। लेकिन लगातार दो घंटे तक अस्पताल की बिजली गुल होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन को टाल दिए। वहीं ऑपरेशन किए जाने वाले मरीजों के तीमारदारों की भी सांसें थमी रहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *