जालौन। नगर पालिकाध्यक्ष के प्रयासों से नगर को पेयजल की समस्या से समाधान के लिए सौगात मिली है। 51 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से नगर में पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा। इसके लिए पानी की टंकी के निर्माण के साथ नलकूप निर्माण व नई पाइप लाइन बिछाए जाने की योजना है।

नगर पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने बताया कि नगर में पेयजल की समस्या काफी समय से बनी हुई थी। नगर को पेयजल की समस्या से मुक्त कराने के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे। जिस पर उत्तर प्रदेश जल निगम के कार्यालय अधीक्षण अभियंता निर्माण मंडल झांसी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। कुल 51 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से नगर में तीन पानी की टंकी का निर्माण, नौ नए नलकूप व दो नलकूप के रीबोर के साथ ही पूरे नगर में नई पाइप लाइन व पाइप लाइन का विस्तारीकरण किया जाएगा।

तीन नई पानी की टंकी के निर्माण के लिए जगह का चिह्नांकन कर लिया गया है। जिसमें एक टंकी आवास विकास कॉलोनी परिसर में दूसरी टंकी छत्रसाल इंटर कॉलेज मैदान में एवं तीसरी टंकी जल संस्थान की पुरानी टंकी को हटाकर बनाई जाएगी। इसके अलावा जलकल में स्थित नलकूप के रीबोर के साथ नगर पालिका के नलकूप का रीबोर कराया जाएगा। जहां नौ नए नलकूप बनाए जाने हैं उनके लिए जगह का चिन्हाकन किया जा रहा है।

कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण खंड उरई के जेई अनमोल अवस्थी, जेई आलोक श्रीवास्तव ने पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल को स्वीकृति पत्र सौंपा। इस दौरान मलखान दोहरे, विक्की श्रीवास्तव, अन्नू शर्मा, कफील कुरैशी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें