संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 20 Sep 2023 12:08 AM IST
उरई। खंड विकास अधिकारी माधौगढ़ के खिलाफ सचिवों ने एडीएम को ज्ञापन देकर जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को देकर बताया कि विकासखंड माधौगढ़ के खंड विकास अधिकारी रमेशचंद्र शर्मा ने सचिव सुरेशचंद्र निषाद पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर विभिन्न धाराओं में 13 सिंतबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने सुरेश पर आरोप लगाए हैं, कि उन्हें अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है, जबकि सचिव का कहना है कि बीडीओ ने ग्राम पंचायत अतरेहटी में किए गए निरीक्षण व जांच के नाम पर एक लाख रुपये की मांग करते हुए निलंबित करने की धमकी दी थी। जब उसने 13 सितंबर को विरोध जताया तो उन्होंने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश का कहना है कि उसने भी माधौगढ़ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पदाधिकारियों ने मांग की है कि सचिव द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्जकर बीडीओ पर कार्रवाई की जाए। सचिवों ने कहा कि अगर निष्पक्ष न्याय नहीं मिला तो वह 21 सितंबर से वह विकास भवन परिसर में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की जांच सक्षम अधिकारी से कराई जाए। इस दौरान अध्यक्ष रामबिहारी वर्मा आदि मौजूद रहे।