कदौरा। प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी कदौरा ब्लॉक के जिम्मेदार गोशालाओं के संचालन में लापरवाही बरते हुए हैं। एनजीटी कोर कमेटी के सदस्य पुष्पेंद्र कुमार की शिकायत पर एनजीटी ने कदौरा ब्लाक की 47 गोशालाओं पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माना लगने के बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए है।
मंगलवार को एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एसबीएस राठौर व भारत सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव अनंत कुमार सिंह ने कदौरा ब्लाक की मटरा गोशाला में पहुंचकर हकीकत परखी। जहां गोशाला संचालन के दावों की पोल खुल गई। टीम को गोशाला के अभिलेखों में हेरफेर दिखी तो उन्होंने सचिव अनीता और पशुपालन कर्मी से पूछा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीडीओ को जांच के लिए कहा। वही इसी बीच सचिव अनीता के पति को टीम ने फटकार लगाते हुए गोशाला से भगाया।
इसके बाद टीम मवई ब्राह्मण पहुंच गोशाला में दलदल कीचड़ और गोवंश न मिलने पर नाराजगी जताई। सचिव कुनाल सिंह ने बताया कि मवेशियों को केयरटेकर चराने ले गए है। अभिलेख देखने पर निरीक्षण आख्या और भूसा चारे आदि रजिस्टर पर शक हुआ तो सीवीओ से जवाब तलब किया, सीवीओ जवाब नहीं दे पाए। मवई ब्राह्मण के बाद टीम गररेही गोशाला पहुंची,मवेशियों की टैगिंग न मिलने पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ कदौरा मानू लाल यादव से गोशाला के मवेशियों की गिनती करने का फरमान सुना दिया। जिस पर मौजूद अधिकारी सन्नाटे में आ गए,आदेश मिलते ही बीडीओ मवेशियों की गिनती करने लगे, गोवंश रजिस्टर में फर्जीवाड़ा मिलने पर पशुपालन कर्मियों सहित सीवीओ को फटकार लगाकर कार्यवाही की चेतावनी दी। कुरहना आलमगीर गोशाला में गोवंशो को भूखा, प्यासा रखने की शिकायत से खुन्नस खाए, सचिव ने ग्रामीणों को दी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी,टीम ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए।
टीम ने गोशाला संचालन में लापरवाही बरतने और गुमराह करने को देखते हुए सीडीओ भीम जी उपाध्याय को नियमित निरीक्षण करवाने के आदेश दिए। इस दौरान डीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी,एडीएम विशाल यादव, डीसी अवधेश कुमार,पीडी शिवाकांत द्विवेदी ,एसडीएम केके सिंह,सचिव नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।