उरई। आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति को लेकर मंगलवार को डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में वर्चुअली बैठक कर संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड के छूटे लाभार्थियों के कार्ड अभियान चलाकर प्राथमिकता के साथ बनाया सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाए जाएं।

डीएम राजेश कुमार पांडेय मंगलवार को आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड के 01 लाख 46 हजार 24 पात्र लाभार्थी परिवार है, जिसमें 6 लाख 38 हजार 196 लाभार्थी है, अब तक 2 लाख 71 हजार 850 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो 98 हजार 10 परिवारों को कवर किया गया है। लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने की गति अत्यंत धीमी है, इसमें कार्य योजना बनाकर तेजी लाएं। उन्होंने समस्त एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एमओआईसी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आयुष्मान मित्र को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड के छूटे लाभार्थियों को वृहद अभियान के रूप में लेकर प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि राशन दुकानों पर जो अंत्योदय कार्ड धारक राशन ले रहे हैं, उनके मुखिया और परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड कोटेदारों के माध्यम से प्राथमिकता पर बनाए जाएं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की अंत्योदय कार्ड धारकों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाएं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें