Burglary in Shivraj's stronghold: BJP leader Rajesh Patel joins Congress with supporters, former MP also joins

पीसीसी चीफ कमलनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भाजपा को महाकौशल और मुख्यमंत्री शिवराज के गढ़ में बढ़ा झटका लगा है। बुधनी से भाजपा नेता राजेश पटेल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इसके अलावा बालाघाट से पूर्व सांसद बोध सिंह और सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे के भतीजे सुमित चौबे और रीवा से जनपद सदस्य दिलीप सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ली।  

पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीसीसी मुख्यालय में राजेश पटेल, बोध सिंह भगत सभी नेताओं को अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि यह सब लोग सच्चाई का साथ दे रहे है।  प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का या तो शिकार है या गवाह है। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश के नौजवान को लेकर है। आज नौजवान सड़क पर घूम रहा है। शिवराज सिंह जी हर कुछ दिन में एक लाख पद भरने की घोषणा कर देते है। मैं तो उनसे कहता हूं कि जो रिक्त पद है उनको ही भर दीजिए। कमलनाथ ने कहा कि हमने 15 माह की सरकार में प्रयास किया कि प्रदेश को सही पटरी पर लाए। प्रदेश में कोई निवेश नहीं आ रहा। निवेश विश्वास से आता है। शिवराज जी ने छह बार इंवेस्टर्स समिट की। सब बोगस बात है। 

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश का भविष्य आपके हाथ में है। यह लोग ध्यान आपका ध्यान मोड़ेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में सर्जिकल स्ट्राइक, राष्ट्रवाद की बात करने लगे। रोजगार और किसानों की बात नहीं करेंगे। शिवराज जी कह रहे है कि कांग्रेस आएंगी तो महिलाएं बिंदी नहीं लगा पाएगी। यह सब ध्यान मोड़ने की बात है। सनातन धर्म को लेकर आपका ध्यान मोड़ेंगे। अपना देश क्या है? इसमें कोई शक है। आज इन लोगों से सावधान रहना है।

भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने कहा कि भाजपा के दिग्गज पट्ठेबाजी कर रहे हैं। अपने समर्थकों को टिकट दिलवा रहे हैं। बाकी किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें