
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जयदीप गोविंद का निधन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) सेवा के अधिकारी रहे सेवानिवृत्त अधिकारी और मध्य प्रदेश वाणिज्यक कर अपील बोर्ड के चयरमैन जयदीप गोविंद का सोमवार को निधन हो गया। गोविंद का सेज अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह कुछ समय से बीमार थे।
बता दें जयदीप गोविंद 2013 और 2014 के क्रमशः विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहे। वे अपर मुख्य सचिव के पद से 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके एक साल बाद उनको मध्य प्रदेश वाणिज्यक कर अपील बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। उनको पांच साल या अधिकतम 65 साल के लिए नियुक्ति दी थी।