मां बोली-घर से बुलाकर ले गए थे दो लोग, शाम को मोहल्ले के एक बाप-बेटी ने घर आकर की थी गाली-गलौज

रात में रंजिशन कई लोगों ने बेटे को पीट-पीटकर मरणासन्न कर डाला, हो गई मौत

मोहल्ला नेहरू नगर में हुई घटना

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। रविवार की रात को कुछ लोगों ने एक युवक को सड़क पर घेरकर उस पर लाठी-डंडा और सरिया से हमला कर दिया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में देर रात युवक की मौत हो गई। मृतक की मां ने दो महिलाओं सहित पांच नामजद व दो अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। एएसपी अनिल कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

रविवार की रात को शहर के मोहल्ला नेहरू नगर नैंसी गार्डन के पीछे रहने वाले किशन (23) पुत्र पन्ना लाल पर हमलावरों ने उस समय लाठी-डंडों, सरिया से हमला कर दिया जब वह अपने घर से चंद कदम की दूरी पर चौराहे के पास था। हमले में किशन गंभीर रूप से घायल हो गया। मरणासन्न अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।

घटना को लेकर मृतक किशन की मां पार्वती ने बताया कि रविवार की सुबह 11 बजे मोहल्ले के दो युवक उसके घर आए और पुत्र किशन को अपने साथ ले गए। शाम करीब 4 बजे मोहल्ले का एक व्यक्ति व उसकी बेटी उसके घर आए और गाली गलौज करते हुए एक व्यक्ति को बुलाकर किशन सहित उन्हें जान से मारकर फेंक देने की बात कही। विरोध करने पर पिता-पुत्री बाद में देख लेने की धमकी देते हुए चले गए।

देर रात मोहल्ले में शोर की आवाज सुनी तो वह घर से बाहर निकलीं। सड़क पर एक आरोपी खड़ा था जबकि छह-सात लोग किशन पर लाठी-डंडा व सरिया से हमला कर रहे थे। जब किशन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया तो हमलावर भाग गए। मरणासन्न अवस्था में घर के लोग किशन को जिला अस्पताल लेकर भागे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की मां पार्वती ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर दो महिलाओं सहित सात लोगों पर रंजिशन षड़यंत्र रचकर किशन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वहीं युवक की हत्या होने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षण हरीशंकर चंद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मोहल्ले के लोगों से आवश्यक पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की मौत के बाद पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए दबिश देनी शुरू की। इसमें पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

परिवार का इकलौता बेटा था

मृतक अपनी बहन का इकलौता भाई था और उसकी दो पुत्रियां हैं। वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। जबकि पिता पन्ना लाल ट्रेन में सामान बेचने का काम करते हैं।

शरीर पर मिले 14 बड़े घाव, पसली भी टूट गई

किशन पर आरोपियों ने कितनी क्रूरता के साथ हमला किया इसके निशान किशन के शरीर पर मौजूद घाव दिखा थे। पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार किशन के शरीर पर करीब 14 बड़ी चोटें थीं। इसके साथ शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान थे। बांयी तरफ की पसली टूट गई थी। दोनों हाथ और अंगूठा फ्रैक्चर था। पसली टूटने और अन्य चोटों के चलते किशन की मौत होना पाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें