भाई ने कहा-करीब एक वर्ष पूर्व चली गई थी पत्नी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। पत्नी के मायके से न आने के कारण युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई ने बताया कि भाई काफी दिनों से इसी बात को लेकर परेशान था।
शहर के मोहल्ला आजादपुरा तृतीय निवासी अनिल पाल (28) का शव मंगलवार की सुबह उसके घर में पंखे से साड़ी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक के भाई अरविंद पाल ने बताया कि अनिल पाल की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। उसका एक बेटा भी है। करीब एक वर्ष पूर्व अनिल की पत्नी राजाबेटी अपने मायके ग्राम सैदपुर चली गई थी।
इस दौरान अनिल कई बार अपनी ससुराल पत्नी को लेने गया। लेकिन वह नहीं आई। सोमवार को अनिल एक बार फिर पत्नी को लेने के लिए गया था। वह रात करीब 11 बजे घर लौटा था। उसने घरवालों को राजाबेटी के न आने की बात बताई। इसके बाद अनिल कमरे में सोने चला गया।
मंगलवार की सुबह नौ बजे तक जब अनिल कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी मां बेटीबाई ने दरवाजा खुलवाने को आवाज दी। लेकिन न दरवाजा खुला न ही अंदर से कोई आवाज आई। इसकी जानकारी बेटीबाई ने घर के अन्य लोगों को दी तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर अनिल फांसी के फंदे पर मृतावस्था में लटक रहा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर चंद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।