बच्चे न होने पर पहली पत्नी को छोड़ दिया था, चार बच्चों की मां से किया था प्रेम विवाह
घरवालों ने बच्चों से मिलने नहीं दिया, इससे दुखी महिला ने तीन हफ्ते पहले लगा ली थी फांसी
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बम्होरीसर में सोमवार को युवक ने घर में रस्सी के फंदे पर लटककर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि तीन सप्ताह पहले दूसरी पत्नी ने भी फांसी लगा ली थी, युवक तभी से परेशान चल रहा था।
कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बम्होरीसर निवासी शिशुपाल (30) पुत्र आशाराम मूलत: कुंडा खादी का निवासी था। काफी समय से वह अपने मामा के यहां ग्राम बम्होरीसर में रहने लगा था मृतक के चचेरे भाई मुकेश ने बताया कि शिशुपाल की पत्नी को कोई बच्चा नहीं था। उसने पत्नी को करीब ढाई साल पहले छोड़ दिया था। इसी बीच उसकी एक महिला से दोस्ती हो गई। कहा जा रहा है कि शिशुपाल ने महिला से प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद वह महिला अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर शिशुपाल के साथ आकर रहने लगी थी।
मुकेश के मुताबिक कुछ दिन पहले वह महिला अपने पहले पति के यहां गई और अपने बच्चों को साथ लाने की कोशिश की, लेकिन उसके घरवालों ने बच्चों को ले जाने से मना कर दिया। इसी से परेशान होकर महिला ने करीब तीन सप्ताह पहले शिशुपाल के घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
इसी से परेशान चल रहे शिशुपाल ने सोमवार को कमरे में कुंदे से रस्सी लटकाकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आसपास के लोगों एवं परिजनों से जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा बताया गया है। वह मेहनत मजदूरी करता था।