चोरी के तीन मोबाइल मिले, जीआरपी थाना पुलिस ने पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ट्रेन व प्लेटफार्म पर यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी करने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
थाना जीआरपी पुलिस मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से जीआरपी थाने के हिस्ट्रीशीटर अविनाश कुशवाहा निवासी मोहल्ला तालाबपुरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन मिले। जिनकी कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई गई।
पकड़ा गया आरोपी जीआरपी थाना का हिस्ट्रीशीटर है और ट्रेन में यात्रा करने वाले और प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों का मोबाइल व सामान चोरी करता था। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली जीआरपी टीम में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह और सोमवीर सिंह शामिल रहे।