पीडब्लूडी ने कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी, दो दर्जन गांव के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा
32 किमी की सड़क के लिए 1.7 अरब की कार्ययोजना बनाई
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। वर्षों से खस्ताहाल पड़ी ललितपुर से जखौरा-तालबेहट तक की 32 किलोमीटर सड़क को टू-लेन बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए करीब 1.7 अरब रुपये की कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी है। कार्ययोजना को स्वीकृति मिल जाने के बाद जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जनपद में सड़कों के चौड़ीकरण के कार्यों के लिए जिला प्रशासन शासन से लगातार धनराशि की मांग कर रहा है। इस कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग कार्ययोजना बनाकर शासन को भेज रहा है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर ललितपुर से जखौरा होते हुए तालबेहट तक की 32 किलोमीटर सड़क को टू-लेन बनाया जाएगा।
यह सड़क पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल पड़ी है। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब आने वाले दिनों में यह सड़क टू-लेन बनाई जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने एक अरब सात करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी है। सबकुछ ठीक रहा तो शासन से मंजूरी मिल जाएगी। सड़क बनने से करीब दो दर्जन गांव के लोगों को फायदा मिलेगा।
सात मीटर चौड़ी होगी सड़क
अभी तक यह सड़क तीन मीटर चौड़ी बनी है। नए प्रस्ताव में इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर रहेगी। जिससे भारी वाहनों के निकलने से क्षति नहीं पहुंचेगी।
ललितपुर से जखौरा-तालबेहट तक की 32 किलोमीटर की सड़क को टू-लेन बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजा गया है। शासन से मंजूरी और धनराशि अवमुक्त होने पर इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
-मो. दानिश खान, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड