अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मंगलवार की दोपहर को रेलवे कोर्ट में पेशी पर लाए गए तीन बदमाश बंदी वाहन से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि बदमाश बंदी वाहन का दरवाजा खोलकर भागे हैं जबकि आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि सिपाही बंदी वाहन का दरवाजा बंद करना ही भूल गए थे। इतना ही नहीं बंदी वाहन को खड़ा करके दरोगा और सिपाही रेलवे स्टेशन परिसर में इधर उधर टहल रहे थे। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया और वह आसानी से फरार हो गए। देर रात तक बदमाशों की तलाश होती रही लेकिन कोई हाथ नहीं लगा।

दरअसल दोपहर को करीब साढ़े ग्यारह बजे जिला कारागार से पुलिस सात बंदियों को लेकर रेलवे न्यायालय में पेशी के लिए पहुंची थी। दोपहर 1.15 बजे पेशी के बाद सभी को वापस जिला कारागार ले जाया जाना था। लिहाजा अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने इन सभी बदमाशों को बंदी वाहन में बैठा दिया। यह वाहन कोर्ट रूम से करीब तीन सौ मीटर दूर खड़ा था। इसी दौरान बंदियों को लेकर आए पुलिस वाले बंदी वाहन से कुछ फासले पर खड़े होकर इधर उधर टहलने लगे। इसी का फायदा उठाकर बृजेंद्र उर्फ हजरत (27) पुत्र राजेंद्र निवासी करेरा शिवपुरी, गया प्रसाद उर्फ गुड्डा (23) पुत्र कल्लू निवासी सागर एवं शैलेंद्र (20) पुत्र मनीराम निवासी रेशम मिल पुरानी लाइन ग्वालियर वैन का गेट खोलकर भाग निकले। इनको भागता देख वैन में सवार दूसरे बदमाश चिल्लाने लगे। यह देख सुरक्षा में तैनात सभी 13 पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी उनको पकड़ने को दौड़े भी लेकिन इनमें दो बदमाश प्रेमनगर की पुलिया नंबर नौ की तरफ भाग गए जबकि एक बदमाश रेलवे स्टेशन के भीतर चला गया। तीन बंदियों के भागने की सूचना पुलिसकर्मियों ने अफसरों को दी। थोड़ी देर में एसएसपी राजेश एस पुलिस बल के साथ यहां पहुंच गए। आसपास के थानों को सतर्क किया गया। पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया लेकिन देर रात तक तीनों का कहीं पता नहीं चल सका। इनकी तलाश के लिए मध्य प्रदेश में भी पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। एसएसपी राजेश एस के मुताबिक फरार बंदियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम लगाई गई है। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन सभी बदमाशों को जीआरपी ने ट्रेनों से मोबाइल और यात्रियों का सामान चुराने में अलग अलग तिथियों में गिरफ्तार किया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें