– सुरक्षा में तैनात 13 पुलिसकर्मियों को दिया चकमा, वैन में बंदियों को सवार कराने के बाद गप्पें लगा रहे थे पुलिस कर्मी – दो प्रेमनगर एवं एक स्टेशन के भीतर भागा
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रेलवे न्यायालय में पेशी के लिए लाए गए तीन बंदी मंगलवार दोपहर पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने फरार बंदियों की तलाश में स्टेशन के आसपास घंटों तलाशी अभियान चलाया लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चल सका। फरार बंदियों की धरपकड़ के लिए स्वॉट समेत पांच टीमें लगाई गई हैं।
मंगलवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे जिला कारागार से पुलिस सात बंदियों को लेकर रेलवे न्यायालय में पेशी के लिए पहुंची। दोपहर 1.15 बजे पेशी के बाद सभी वापस कारागार ले जाए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 1.40 बजे तक सभी सात बंदी प्रिजन वैन में सवार हो गए। प्रिजन वैन कोर्ट रूम से करीब तीन सौ मीटर दूर खड़ी थी। सुरक्षाकर्मी थोड़ी दूर खड़े होकर गप्पे लगाने लगे। उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए बृजेंद्र उर्फ हजरत (27) पुत्र राजेंद्र निवासी करेरा, शिवपुरी, गया प्रसाद उर्फ गुड्डा (23) पुत्र कल्लू निवासी सागर एवं शैलेंद्र (20) पुत्र मनीराम निवासी रेशम मिल पुरानी लाइन ग्वालियर प्रिजन वैन का गेट खोलकर भाग निकले। उनको भागता देख वैन में सवार दूसरे बदमाश चिल्लाने लगे। यह देख सुरक्षा में तैनात सभी 13 पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी उनको पकड़ने को दौड़े लेकिन, पुलिस को चकमा देकर दो बदमाश प्रेमनगर के पुलिया नंबर नौ की तरफ जबकि एक बदमाश स्टेशन के अंदर भाग गया। तीन बंदियों के भागने की सूचना पुलिसकर्मियों ने अफसरों को दी। थोड़ी देर में एसएसपी राजेश एस पुलिस बल के संग पहुंच गए। आसपास के थानों को वायरलेस पर सतर्क किया गया। पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया लेकिन, खबर लिखे जाने तक तीनों का ही पता नहीं चल सका। उनकी तलाश के लिए मध्य प्रदेश में भी पुलिस टीम रवाना की गई है। एसएसपी राजेश एस के मुताबिक फरार आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम लगाई गई हैं। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।