झांसी। नगर निगम में 15वें वित्त आयोग से मिले बजट से होने वाले 17.21 करोड़ के कार्यों की मंजूरी के लिए इसी सप्ताह बैठक होगी। इससे पहले मंगलवार को मेयर, नगर आयुक्त ने आइकोनिक सड़क, समेत शहर के स्थानों का भ्रमण किया।
15वें वित्त आयोग से मिली 8.60 करोड़ की पहली किस्त से होने वाले विकास कार्यों को लेकर मेयर और नगर निगम के अफसर तीन महीने से बैठक नहीं कर पाए हैं। सितंबर में 8.61 करोड़ की दूसरी किस्त भी जारी हो गई है। अब मंगलवार को मेयर बिहारी लाल आर्य ने मुख्य कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, मुख्य अभियंता एसके सिंह, अधिशासी अभियंता एमके सिंह, नीना सिंह मौजूद रहीं।