Jan Ashirwad Yatra Prabhat Jha says PM Modi and CM Shivraj are sons of the poor in Chhatarpur

छतरपुर में जन आशीर्वाद यात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश का प्रधानमंत्री एक चाय बेचने वाला है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एक किसान परिवार में पैदा हुए हैं। उन्होंने गरीबी के दर्द को महसूस किया है और वे गरीबों का दर्द समझते हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारें गरीब कल्याण की योजनाएं बनाकर गरीबों का जीवन स्तर उठाने का प्रयास कर रही हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत महाराजपुर एवं छतरपुर की जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। जनसभाओं को संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने भी संबोधित किया।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि बीते सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज ने अनेकों ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिनसे गरीबों का जीवन तो बदल ही रहा है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा से बाहर भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना जैसी योजनाएं लागू करके अंत्योदय की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों की चिंता करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर घर में मुस्कान दी है।

उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी 380 योजनाएं बनाई हैं, जो समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने लाड़ली बहनों को बिजली बिल में राहत देने, गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने और आवास योजना में मकान देने के भी प्रावधान किए हैं, जिनसे प्रदेश के लाखों परिवार लाभांवित होंगे। झा ने स्थानीय पार्टी प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सिंह आप लोगों के बीच रहकर आपकी सेवा करेंगे।

कांग्रेसियों की बातों पर विश्वास नहीं करना

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जनता से वादा किया था कि सरकार बनने पर 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करेंगे। किसी का हुआ क्या? उन्होंने बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, किसी को मिला क्या? झा ने कहा कि अब फिर चुनाव आ रहे हैं और कांग्रेस के लोगों ने अपने झूठ-फरेब का मायाजाल फैलाना शुरू कर दिया है। लेकिन इनकी बातों में नहीं आना है और न ही इन पर भरोसा करना है।

‘बीजेपी की सरकार ने बदली मध्यप्रदेश की तस्वीर’

सभा को संबोधित करते हुए संसदीय बोर्ड की सदस्य एवं वरिष्ठ नेत्री सुधा यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीते 18 साल से भारतीय जनता पार्टी सरकार है। इन सालों में भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का काम किया है। मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से बहनों को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है। 

गरीबों का कल्याण हुआ, देश को मिला सम्मान

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के कार्यकाल में जहां गरीबों का कल्याण हुआ है, वहीं देश का मान-सम्मान भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में जी 20 सम्मेलन जैसा इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुआ है, जिसकी अध्यक्षता हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने की। जब बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष कहते हैं कि मोदी इज़ बॉस तब हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। जब किसी राष्ट्र का प्रमुख प्रधानमंत्री मोदी जी के पैर छूता है, तब हर भारतीय का सिर ऊंचा हो जाता है। महाराजपुर की सभा में स्वागत भाषण देते हुए पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह ने सभा में उपस्थित जनता जनार्दन से विजय का आशीर्वाद मांगा। 

जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत

विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को लवकुशनगर से रवाना हुई। यात्रा का राजनगर विधानसभा के संजयनगर, उमरया, डुमरा, महाराजपुर विधानसभा के टटम, मनकहरी, गढ़ी मलहरा, छतरपुर विधानसभा के निवारी, ढडारी, बिजावर विधानसभा के चौका, मातगुवां, हटवा में स्वागत किया गया। पार्टी नेताओं ने महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर में सभाओं को संबोधित किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें