उरई। इनफिनिटी विजन संस्था के तत्वावधान में आयोजित बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में 450 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इसमें टॉप 100 बच्चों को बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

कोंच रोड स्थित मधुवन विला में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने कहा कि अब कंपटीशन बढ़ गया है। इससे बच्चों में तनाव भी बढ़ रहा है लेकिन अब छात्र-छात्राओं को कोटा, दिल्ली जाने की बजाय अपने शहर में ही कंपटीशन की तैयारी का मौका मिलेगा। इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के हुनर का पता लगता है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा के प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि जिले में इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया गया था। इसमें 34 विद्यालयों के करीब 6500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इसमें 450 ने सफलता हासिल की और 100 छात्र-छात्राओं का बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा में चयन हुआ है।

इन छात्र-छात्राओं को निशुल्क कंपटीशन की तैयारी कराई जाएगी। इस दौरान अनिकेत सिंह, आदित्य हीरा, विवेक वाजपेयी, दीपक सक्सेना, विकास दुबे, इरशाद हुसैन, दिशा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों और संचालकों को भी सम्मानित किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें