उरई। जनता दर्शन के दौरान डीएम राजेश कुमार पांडे ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
मंगवार को डीएम ने जनता दर्शन के दौरान कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण एवं आइजीआरएस में आने वाले सभी प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ देखा जाए और उसका निस्तारण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने गांव से आए लोगों की फरियाद सुनीं और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की समस्याओं का निस्तारण सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर न भटके, इस बात का विशेष ध्यान देना होगा। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।