उरई। अन्ना मवेशियों से परेशान तकरीबन 100 किसान सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने प्रदर्शन कर गोशाला का जल्द निर्माण जल्द कराने की मांग की।
कुठौंद ब्लॉक के जुगराजपुर के वीपी सिंह सेंगर के नेतृत्व में किसानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया। इसमें बताया कि हम लोग 9 अक्तूबर 2020 से अब तक कई मर्तबा डीएम कार्यालय और ब्लॉक कार्यालय में ज्ञापन दे चुके हैं। क्षेत्र में करीब 300 अन्ना गोवंशों के कारण जुगराजपुर, टिकरी मुस्तिकल, रंधीरपुर, मऊ कनार, नौरेजपुर, मालपुर, धरमपुरा, विजबहा, जखा के किसान परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों ने 1076 पर भी शिकायत की थी। इस पर ग्राम पंचायत अधिकारी शिवम वर्मा ने गोवंशों को कुठौंद गोशाला भेजने की रिपोर्ट लगा दी, जबकि हकीकत में किसी भी गोवंश को नहीं भेजा गया। किसान अन्ना गोवंशों से परेशान हैं। किसान विश्वनाथ प्रताप सिंह, भारत सिंह, मन्नूलाल निषाद, रामगोपाल, कमलेश, वीरपाल, रोहित सिंह, शिवेंद्र सिंह, मदनगोपाल ने बताया कि क्षेत्र में प्रस्तावित गो संरक्षण केंद्र का शीघ्र निर्माण कराया जाए। जब तक इसका निर्माण पूरा नहीं होता है तब तक अस्थायी समाधान किया जाए।