
न्यू जीडीसी काॅलेज
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर के न्यू जीडीसी काॅलेज में दो करोड़ के सामान खरीद घोटाले में उच्च शिक्षा विभाग ने प्राध्यापक राजेश कुमार पाठक को निलंबित कर दिया है। विभाग ने जांच में पाया कि पाठक के प्रशासनिक अधिकारी रहने की अवधि में यह घोटाला हुआ है।
उन पर आरोप है कि काॅलेज में संचालित सेल्फ फाइनेंस कोर्स की फीस से तीन साल में जो सामान खरीदे वे या तो आए नहीं या फिर उनकी कीमत ज्यादा थी। दो साल में काॅलेज में लगाई गई 24 ट्यूब लाइटों का बिल 24 लाख का बना, यानि एक ट्यूब लाइट 1लाख की आई। इसके अलावा कम्यूटर प्रिंटर, कार्टेज रिफिल के बिल भी 15 हजार रुपये के लगाए गए,जबकि यह काम 300 से 400 रूपये में होता है।
यही नहीं बाॅथ टब का भुगतान भी काॅलेज की मद से किया गया,जबकि काॅलेज में बाॅथ टब का उपयोग ही नहीं था। इन सामानों के बिल बगैर भौतिक सत्यापन के मंजूर हो गई। इस मामले की बात में उच्च शिक्षा विभाग ने जांच कराई। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने राजेश कुमार पाठक को निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय शासकीय महाविद्यालय सांवेर रहेगा।